सीएम योगी आदित्यनाथ से बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने की मुलाकात
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह के साथ मुलाकात की है।
सतीश चंद्र मिश्रा ने 5 कालिदास मार्ग पहुंचे। उनके साथ बसपा के लसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह के साथ मुलाकात की है। उनकी मुलाकात से राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। जबकि अभी मिल रही जानकारी के मुताबिक यह मुलाकात शिष्टाचार के तहत है। जो किसी भी नई सरकार के गठन के बाद सभी राजनैतिक दल उसके प्रतिनिध राज्य के सीएम से मिलते है उन्हे धन्यवाद देते है।
मिली जानकारी के मुताबिक सतीश मिश्र और उमाशंकर सिंह ने CM योग़ी को बसपा काल में बने स्मारकों के रखरखाव में भारी हीलाहवाली की विस्तृत सर्वे रिपोर्ट सौंपी है। CM योगी ने आश्वासन दिया है कि उचित कार्रवाई की जायेगी। इस मामले पर मायावती 12 बजे बयान जारी करेंगी।
जबकि चर्चा यह भी है कि बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा को बीजेपी के सहयोग से बसपा राज्यसभा भी भेज सकती है। हालांकि बसपा के इकलौते विधायक की दम पर यह होना नामुमकिन है लेकिन अगर बीजेपी चाहेगी तो सब कुछ संभव है।