सपा बसपा में सीटों को लेकर मंथन अंतिम चरण में, बसपा ने इन लोकसभा सीटों पर पर किये उम्मीदवार तय - सूत्र
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा व बसपा के हुए गठबंधन के 11 दिन बाद भी अभी तक सीटवार बंटवारे का फ़ॉर्मूला तय नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि रनर अप फ़ॉर्मूले के अलावा भी करीब डेढ़ दर्जन सीटें ऐसी हैं जहां पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में जब बसपा सुप्रीमो मायावती, महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, अखिलेश यादव और सपा के महासचिव रामगोपाल यादव लखनऊ में मौजूद हैं तो सीटों के नाम तय करने को लेकर बुधवार को एकबार फिर से मंथन तेज होगा।
अखिलेश यादव ने रामगोपाल यादव और आजम खान से मुलाकात कर सीट बंटवारे पर चर्चा की थी। उधर मायावती ने भी पार्टी मीटिंग में जोनल कोऑर्डिनेटर्स से गठबंधन को लेकर फीडबैक लिया था। मायावती आज भी चार जोन के कोऑर्डिनेटर्स के साथ बैठक कर रही हैं कहा जा रहा है कि दोनों ही पार्टी सीट बंटवारे को लेकर संजीदा हैं। लिहाजा आज सीट बंटवारे के फॉर्मूले को तय कर सकती हैं। अपनी पार्टी की रणनीति तय करने के बाद मायावती और अखिलेश के बीच मुलाकात भी हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार बसपा प्रभारियों का नाम तय किया है। बीएसपी में लोकसभा प्रत्याशी प्रभारी बनते है। सुल्तानपुर के प्रभारी सोनू सिंह, मोहनलालगंज से सीएल वर्मा, मेरठ- याकूब कुरैशी, नोएडा-संजय भाटी, आगरा- मनोज सोनी, अकबरपुर-रामजी शुक्ल, मछलीशहर-टी राम, गाजीपुर-अफजाल अंसारी, भदोही- रंगनाथ मिश्रा, मिश्रिख-विजय कुमार, सहारनपुर- हाजी फजलुर्रहमान, अमरोहा-जियाउद्दीन, बिजनौर-इकबाल अहमद, फतेहपुर सीकरी सीमा उपाध्याय, अंबेडकर नगर-राकेश पांडेय को लोकसभा प्रभारी बना दिया है।
इससे पहले मायावती और अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने-अपने रणनीतिकारों से मिलकर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की. मायावती ने पार्टी ऑफिस में जोनल कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक कर गठबंधन कोलेकर काडर का फीडबैक लिया. साथ ही प्रभारियों का फीडबैक भी लिया। उधर अखिलेश यादव ने सपा दफतर में रामगोपाल यादव से मुलाकात की। उसके बाद अखिलेश की मुलाकात आजम खान से हुई।