समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अब कांग्रेस को एक बड़ा झटका देने जा रही है. अब दोनों पार्टियाँ मिलकर महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है. पार्टी अब तक कांग्रेस को लेकर शांत बैठी थी लेकिन यूपी में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर सपा बसपा से नाराजगी मोल ले ली है.
अब मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पार्टियाँ मिलकर महाराष्ट्र में सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी. अब महाराष्ट्र में भी यह पार्टियाँ कांग्रेस का ही नुकसान करेंगी. इससे बीजेपी को एक बार फिर से महाराष्ट्र में राहत मिलती नजर आएगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पूरा विपक्ष एकजुट होकर लड़ने के मामले में टूटता नजर आ रहा है. जहाँ यह बीजेपी के लिए राहत की खबर है तो विपक्ष के लिए एक बड़ा झटका भी है, सयुक्त होकर विपक्ष मोदी की राह जरुर रोक लेता लेकिन अब बात आधी आधी है. मोदी की राह अब आसान होती दिखती नजर आ रही है.