कोहरे के कारण नाले में समाई कार, 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत
कार की रफ्तार काफी तेज थी, मोड़ पर नियंत्रण खो जाने की वजह से हादसा हो गया और 5 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई।
राजधानी लखनऊ के थाना सैरपुर के नरहरपुर के पास एक अनियंत्रित कार नाले में गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से मोड़ पर नियंत्रण खो जाने की वजह से हादसा हो गया। पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बीकेटी की तरफ जा रहे थे कार सवार
सरकारी नंबर की मारुति एस्टीम कार में सवार 5 दोस्त बीकेटी की तरफ जा रहे थे। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम थी। लहरपुर गांव के करीब एक मोड़ कार चालक को नहीं दिखा और कार सीधे बड़े से नाले में जा गिरी। कार नाले में गिरने के बाद उसमें मौजूद पांचों युवक कार में फंस गए। कार के दरवाजे लॉक हो गए थे।
सभी कार में फंस गए
कार नाले में धंसना शुरू हो गई और सभी उसमें फंस गए और फिर डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया। सभी को लखनऊ KGMU ट्रामा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने पांच में से चार दोस्त संदीप, निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और राकेश को मृत घोषित कर दिया।
दम घुटने से हुई मौत
डॉक्टरों ने बताया कि चारों की दम घुटने के कारण मौत हुई है। वहीं, उनके एक और साथी सत्यम पांडे की हालत गंभीर है। उसका KGMU के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। इस हादसे में रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव के बेटे संदीप यादव की मौत हुई है। फ़िलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोहरे के कारण आजकल विजिबिलिटी काफी कम हो गई है जिसकी वजह से आए दिन ऐसी बड़ी घटनाएं हो रही हैं।