गोरखपुर के बाहुबली हरीशंकर तिवारी के विधायक बेटे और बहू के खिलाफ केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के वाहुबलियों में गिने जाने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कई बार विधायक रहे हरिशंकर तिवारी के बेटे और बहु के खिलाफ फ्रॉड का केस सीबीआई ने दर्ज कराया है. इस खबर से गोरखपुर में उनके समर्थकों में गुस्सा है.
मिली जानकारी के मुताबिक बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी व पत्नी रीता तिवारी के खिलाफ सीबीआई ने 754 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. अरबों के बैंक लोन स्कैम मामले में सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज केकई ठिकानों पर छापेमारी की है.
हरिशंकर तिवारी के बेटे बसपा विधायक विनय तिवारी से सम्बंधित इस कम्पनी, नोयडा,लखनऊ, गोरखपुर में छापेमारी की गई है. अभी मिली जानकारी के अनुसार इनके खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया है.
कंपनी के नोएडा लखनऊ गोरखपुर के ठिकानों पर छापा मारकर बीएसपी विधायक से जुड़ी बताई जा रही है. 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में सीबीआई की टीम ने छापेमारी जारी रखी है. गंगोत्री इंटरप्राइजेज के ठिकानों पर छापा मारकर नोएडा लखनऊ गोरखपुर सीबीआई ने बैंक लोन हड़प कर दूसरी जगह निवेश करने का आरोप लगाया है.
हरिशंकर तिवारी किसी जमाने में पूर्वांचल के माफिया के रूप में जाने जाते रहे है. दादा के नाम से मशहूर हरिशंकर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे है. अब पिछले कई सालो से उन्होंने राजनीत में अपने दोनों लडके उतार दिए है. जिसमें एक बेटा अभी बसपा से विधायक भी है. उसके खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है.