सीएम योगी ने लखनऊ में अधिकारीयों की मीटिंग, दिए ये सख्त निर्देश

Update: 2020-04-18 06:13 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के ग्यारह अधिकारीयों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस और प्रदेश के मौजूदा हालतों पर विस्तृत चर्चा की. सीएम ने चर्चा के दौरान एक एक विंदु पर समीक्षा की. साथ ही कुछ निर्देश और भी दिए. 

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यूपी में लॉकडाउन के बाद श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को अपने कर्मचारियों के वेतन के भुगतान का निर्देश दिया था. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई. 

सीएम योगी ने बताया कि इसके बाद प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों में 512 करोड़ का भुगतान हो चुका. प्रदेश के करीब 24 लाख श्रमिकों को ₹1000 की राहत राशि का भुगतान हो चुका है. मुख्यमंत्री ने बचे हुए अन्य लोगों को भी युद्ध स्तर पर राहत राशि देने के निर्देश दिया.


Tags:    

Similar News