यूपी में कोरोना का कहर, आज 6711 कोरोना मरीज, जानिए आपके जिले में कितने है मरीज
UP Corona live updated : यूपी के सभी जिलों की अलग अलग कोरोना मरीजों की रिपोर्ट
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घंटों में कोरोना के 6711 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 64,028 है. जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,16,901 हो गई है। रिकवरी का प्रतिशत 76.09 है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 64,028 है जिनमें से 33,731 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,36,300 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 102,569 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है.