लखनऊ में शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को इको गार्डन भेजा
उत्तर प्रदेश में बेसिक के 1,73,595 खाली पद भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आज सूबे की राजधानी लखनऊ में मांग करते हुए कालिदास मार्ग की ओर चल पड़े। पुलिस ने बढ़ते अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए तत्काल उन्हे हिरासत में लेकर बसों में भरकर एको गार्डन में भेज दिया। जहां कई संगठन पहले से धरना दे रहे है। इको गार्डन एक समय जंतर मंतर की धरना स्थल मानते थे ठीक वैसा ही है।
अभ्यर्थियों की मांग है कि प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के 1,73,595 खाली पद भरने की घोषणा करें। ताकि 1,73,595 खाली पद पर नए शिक्षित युवाओ को अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिले।
खाली पदों पर नई भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को 5केडी चौराहे पर रोका गया। जहां से उन्हे प्रदर्शन कर रहे युवाओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को इको गार्डन भेजा गया।