लखनऊ: उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों पर समीक्षा की। डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक कर अफसरों को फटकार लगाते हुए पूँछा कैसे फैला डेंगू?
उत्तर प्रदेश के लखनऊ,प्रयागराज,जौनपुर में सर्वाधिक डेंगू के मरीज पाए गए है। जिसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई।
उन्होंने नाराजगी जताते हुए काहै कि यूपी के 3 जिलों में डेंगू का काफी प्रकोप बढ़ गया है। डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक कर अफसरों को फटकारा।
·ब्रजेश पाठक ने अफसरों से पूछा- 'क्यों फैला डेंगू?' सिर्फ इन्हीं 3 जिलों में सर्वाधिक डेंगू क्यों? संचारी रोग कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जाएगी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए। संचारी रोग कार्यक्रमों की पूरी जांच की जाए।