Deputy CM Brajesh Pathak: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीवरकर्मी के शव पर दी श्रद्धांजलि, तो परिजन मिलकर फफक फफक कर रो पड़े

ब्रजेश पाठक ने सरकार की ओर से बीस बीस लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की।

Update: 2022-03-30 11:14 GMT

Deputy CM Brajesh Pathak

उत्तर प्रदेश में सीवर कर्मियों की मौत से माहौल गमगीन बना हुआ है। जबकि अलग पहचान बनाने वाले नेता डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जाकर मृतक सीवर कर्मी के परिजनों से मुलाकात की और शव को श्रद्धांजलि दी। 

ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज अम्बरगंज, गुलाब नगर में सीवर/गहरे सफाई कार्य के दौरान दुःखद दुर्घटना से दो सफाई कर्मियों की निधन होने की सूचना मिलने पर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दिया एवं प्रदेश सरकार द्वारा परिजनों को 20 - 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई।


बता दें कि सआदतगंज के अंबरगंज इलाके में गुलाब नगर माबिया मस्जिद के पास मंगलवार दोपहर सीवर चैंबर की सफाई के लिए उतरे धनुक और पूरन की जहरीली गैस से मौत (lucknow sewer death) हो गई। दोनों मेसर्स स्वेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कर्मचारी थे। सीवर (Lucknow sewer case) की सफाई का काम इसी कंपनी के पास है।

 


Tags:    

Similar News