मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस पर अग्निशमन विभाग के डीजी अविनाश चंद्र ने लगाया फ्लैग पिन
लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस पर अग्निशमन विभाग के महानिदेशक श्री अविनाश चंद्र ने फ्लैग पिन लगाया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक कराया जाये जिससे किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अग्निश्मन कर्मियों को सघन रूप से प्रशिक्षित किया जाए, जिससे वो किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना कुशलता से कर सके। इसके साथ ही विभाग द्वारा नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग अवश्य किया जाए। इसके अतिरिक्त समय-समय पर मॉक ड्रिल अवश्य करानी चाहिये, जिससे कि अग्नि शमन उपकरणों के इस्तेमाल एवं सुरक्षा के उपायों की लोगों को जानकारी रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों, कॉलेजों तथा विश्व विद्यालयों में अग्निशमन उपकरणों व आग से बचाव सम्बन्धित जानकारी और प्रशिक्षण नियमित रूप से कराया जाये।
इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के डीजी अविनाश चंद्र, डीआईजी जुगुल किशोर समेत अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।