डीजी प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस में छुट्टियों पर लगाई रोक बताई यह वजह
DG Prashant Kumar told this reason for ban on holidays in UP Police
उत्तर प्रदेश सरकार के डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रदेश में सभी यूपी पुलिस में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों की सरकारी छुट्टी पर रोक लगा दी है। यह रोक प्रदेश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो रही उस को लेकर यह आदेश जारी किया गया है।
डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि पूरे देश के सबसे बड़े आयोजन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ आने वाले गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पर्व मनाया जाता है। इस लिहाज से सुरक्षा की दृष्टि से आज से सभी जिलों और कमिश्नरी में पुलिस विभाग की छुट्टियां 26 जनवरी तक निरस्त कर दी गई है।
विशेष परिस्थितियों में स्वीकृत होगी छुट्टी
इस दौरान विशेष परिस्थितियों में ही किसी पुलिसकर्मी की छुट्टी स्वीकृत किए जाने का आदेश भी दिया गया है। यह आदेश जिला पुलिस के अलावा जीआरपी व पीएसी में भी लागू होगा। राम मंदिर प्राण प्रतिशता लेकर सभी जिलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। शांति समिति की बैठकों का आयोजन किए जाने व सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे जाने को भी कहा गया है।