यूपी में बीजेपी निकाय चुनाव बाद बदलेगी जिलों के जिलाध्यक्ष, इन जिलों में होंगे बड़े फेरबदल
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने कवायद शुरु कर दी है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रदेश पदाधिकारियो की सूची जारी कर दी है. निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी चुनाव बाद बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है. बीजेपी कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदल सकती है.
आपको बता दे की भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा निकाय चुनाव के बाद होगी, इस पर सहमति बन गई है. 98 संगठनात्मक ज़िलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी. वहीं 30 प्रतिशत तक जिला अध्यक्ष के नाम बदलने पर सहमति बनी है.
संगठनात्मक जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का इंतज़ार है, कुछ जिलाध्यक्षों को पदोन्नत कर क्षेत्रीय टीम में शामिल किया जा सकता है जबकि महामंत्री उपाध्यक्ष या मंत्री भी बनाए जा सकते कुछ जिलाध्यक्ष. बीजेपी एक अब पूरा फोकस निकाय चुनाव पर है. जहां उसका सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी से है. ऐसे में वह कोई भी चूक नहीं करना चाहती है.