बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास में कर्मचारी ने लगाई फांसी, दरवाजा तोड़कर निकाला शव

इंस्पेक्टर के मुताबिक मौक़े पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। श्रेष्ठ के घर वालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।

Update: 2023-09-25 03:32 GMT

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से अब एक बड़ी खबर आ रही है। जहां राजधानी लखनऊ की बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। विधायक आवास में आत्महत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी फ्लैट में उनकी सोशल मीडिया में काम करने वाले 24 साल के श्रेष्ठ तिवारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। योगेश शुक्ला लखनऊ के बीकेटी से विधायक हैं ।

लखनऊ में हजरतगंज ​के दारुलशफ़ा स्थित विधायक आवास में बीकेटी के भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट नंबर 804 में रविवार देर रात उनके मीडिया सेल के कर्मचारी ने फांसी लगा ली। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई और फंदे से शव उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। उसने एक परिचित को पहले फ़ोन कर कुछ देर में ख़ुदकुशी करने की बात कही थी। खुदकुशी की वजह साफ़ नहीं हो सकी है।

हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि बाराबंकी हैदरगढ़ का रहने वाला श्रेष्ठ तिवारी (24) विधायक योगेश शुक्ला की मीडिया सेल में काम करता था। रविवार रात को वह इस फ्लैट पर अकेले था। रात साढ़े ग्यारह बजे उसका फ़ोन रिसीव करने वाले ने बाद उसे फ़ोन मिलाया तो जवाब नहीं मिला। उससे सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची। विधायक के फ्लैट का दरवाज़ा अंदर से बंद था। पुलिस दरवाज़ा तोड़ कर अंदर गई तो श्रेष्ठ का शव पंखे के हुक से लटकता मिला।

इंस्पेक्टर के मुताबिक मौक़े पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। श्रेष्ठ के घर वालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।

Tags:    

Similar News