यूपी में क्वारंटाइन पीरियड खत्म होते ही अस्थायी जेल भेजे गए 23 विदेशी जमाती

एडीसीपी ने बताया कि इन सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. इनकी क्वारंटाइन अवधी ख़त्म होने के बाद शनिवार रात इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. वहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अस्थायी जेल भेजने का आदेश जारी हुआ.

Update: 2020-04-20 02:45 GMT

लखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अलग-अलग मस्जिदों से मिले 23 विदेशी जमातियों (Foreign Jamaatis) की क्वारंटाइन अवधि (Quarantine Period) पूरी होने के बाद सभी को गिरफ्तार कर कश्मीरी मोहल्ला स्थित म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज में बनी अस्थायी जेल में रखा गया है. गिरफ्तार विदेशी जमातियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. दरअसल ये सभी लोग टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन ये लोग अवैध तरीके से मस्जिदों में रूककर धर्म का प्रचार कर रहे थे.

IPC की कई धाराओं में दर्ज हुई थी एफआईआर

एडीसीपी वेस्ट विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों शहर के कैसरबाग, काकोरी और मड़ियांव की तीन अलग-अलग मस्जिदों में 23 विदेशी जमती मिले थे. इस मामले में सभी के खिलाफ 1 अप्रैल को मड़ियांव थाने में आईपीसी की धारा 188, महामारी अधिनियम की धारा 3, पासपोर्ट अधिनियम 1968 की धारा 12(3), पासपोर्ट अधिनियम की धारा 3 (2) और विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14, 14 सी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

एडीसीपी ने बताया कि इन सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. इनकी क्वारंटाइन अवधी ख़त्म होने के बाद शनिवार रात इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. वहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अस्थायी जेल भेजने का आदेश जारी हुआ.

सीएम ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश

गौरतलब है कि यूपी के अलग-अलग जिलों से अवैध रूप से मिले विदेशी जमातियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त नाराजगी जताते हुए सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद यूपी में करीब 300 विदेशी जमातियों के खिलाफ अलग-अलग जिलों में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही सभी का वीजा निरस्त करते हुए उनके पासपोर्ट को ब्लैकलिस्ट भी किया गया है. दरअसल, दिल्ली के मरकज से जमातियों के देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंचने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था. जिसके बाद पुलिस की छापेमारी में कई जिलों से विदेश जमातियों के साथ अन्य राज्यों के लोग पकडे गए थे.

Tags:    

Similar News