लखनऊ पूर्व मंत्री नारद राय की हालत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

Update: 2020-09-01 10:28 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय की हालत बिगड़ी गई। उसके बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किये गए है। नारद राय अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे है। उनकी तबियत की दिन ठीक नहीं थी।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नारद राय की सोमवार की देर रात अचानक हालत बिगड़ गई। उन्हें चिकित्सकों ने तत्काल पीजीआई - लखनऊ रेफर कर दिया। सीने में दर्द की शिकायत पर नारद राय निजी नर्सिंग होम पहुंचे थे जहां से हार्ट अटैक के अंदेशे में पीजीआई रेफर कर दिया गया। जानकारी होने पर उनके आवास पर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी हाल चाल लेने पहुंचे।

सपा कार्यकर्ताओ ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। नारद राय पार्टी की ओर से प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा को अंतिम रूप देकर जनेश्वर मिश्र सेतु से देर रात कार्यकर्ताओं संग घर वापस लौट रहे थे। रास्ते मे अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। आनन- फानन में कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत तीखपुर स्थित गौरव नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां डॉ. डी. राय ने चेकअप करने के बाद हार्ट अटैक का अंदेशा जताया।

यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों संग कार्यकर्ता उन्हें लेकर तुरंत पीजीआई के लिए निकल गए। दूसरी ओर पूर्व मंत्री की हालत परिजनों ने स्थिर बतायी है हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर परिजनों की चिंता बरकरार है। जबकि पार्टी की अोर से उनकी सेहत का हालचाल जानने के लिए कई वरिष्‍ठ नेता भी अस्‍पताल पहुंच रहे हैं।

Tags:    

Similar News