सीएमएस स्कूल के संस्थापक और मैनेजर श्री डॉक्टर जगदीश गांधी जी का निधन
Founder and Manager of CMS School, Shri Dr. Jagdish Gandhi passed away.
देश के सुविख्यात शिक्षाविद डॉक्टर जगदीश गांधी का आज सबेरे लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। गांधी जी काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल भर्ती कराया गया था। जगदीश गांधी ने लखनऊ में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किए। आज भी उनके सीएमएस स्कूलों में 61 हजार से भी ज्यादा स्टूडेंट्स हैं।
गुणवत्तापरक शिक्षा को आम आदमी के बच्चों के लिए उपलब्ध कराने में गांधी जी के योगदान को कभी भुला नहीं जा सकता। शिक्षा के लिए उनका समर्पण अतुलनीय था। बेहद सादगी भरा उनका जीवन प्रेरणा देता है। अंतिम सांस तक वो किराए के मकान में ही रहे उनके पास कोई प्रॉपर्टी बैंक बैलेंस और न गाड़ियों की फ्लीट थी।
वर्ल्ड क्लास एजुकेशन गरीब, आम आदमी और मध्यम वर्ग के बच्चों को उपलब्ध कराकर उन्होंने लाखों ज़िंदगी संवारी। लखनऊ के लोग जगदीश गांधी को खूब जानते हैं। घर घर उनका नाम और काम था। भारत समाचार परिवार इस महान आत्मा को समाज के प्रति अप्रतिम योगदान के लिए शत शत नमन करता है।
सीएमएस स्कूल के संस्थापक और मैनेजर श्री डॉक्टर जगदीश गांधी जी का निधन समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।