योगी पाठशाला नंबर 1: स्कूलों में नौनिहालों का कैसे भविष्य संवार रहे हैं अनुदेशक-शिक्षामित्र

How the Anudeshak-Shikshamitra is shaping the future of the children in the schools

Update: 2023-02-27 11:48 GMT

उत्तर प्रदेश में अनुदेशक और शिक्षा मित्र कितने कुशल शिक्षक है इसको लेकर आम जन मानस और सरकार तक यह संदेश दिया जा रहा है। हमारे स्कूलों में कार्यरत अनुदेशक और शिक्षा मित्र किस तरह बच्चों का भविष्य संवार रहे है। 

अनुदेशक शिक्षा मित्र अल्प मानदेय में भी बच्चों को अच्छी तालिम देने का पूरा प्रयास कर रहा है। प्रदेश में प्राथमिक और उच्च शिक्षा देश में सबसे बेहतर उत्तर प्रदेश की है यानी योगी की पाठशाला नंबर वन है। इस नंबर वन पाठशाला को अब सबके सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि अनुदेशक और शिक्षा मित्रों के प्रयास से यूपी की शिक्षा में चार चौबंद लगे और देश में एक नई मीशाल बने। 

तो आज इसकी शुरुआत शाम से करते है आईये आप सब जुड़कर योगी की पाठशाला को नंबर वन बनाएं। 

Full View


Tags:    

Similar News