यूपी में अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही में सौ लोगों की हत्या!

Update: 2020-04-28 07:02 GMT

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लगातार हत्या से प्रदेशदहल गया है. इस पर कांग्रेस महासचिव ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में सौ लोगों की हत्या हो गई है. 

प्रियंका गाँधी ने कहा है कि अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में सौ लोगों की हत्या हो गई है. तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए. कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ. आज बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. 

प्रियंका गाँधी ने कहा है कि ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जाँच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. निष्पक्ष जाँच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए। यह सरकार की ज़िम्मेदारी है. 



बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लगातार उत्तर प्रदेश में लगातार बड़ी घटना सामने आ रही है. जिसमें एटा में एक ब्राह्मण परिवार के पांच लोंगों की दर्दनाक हत्या अभी दो दिन पहले कर दी गई है जबकि प्रदेश में कई लोंगों की हत्या की खबरें रोज सामने आ रही है.

Tags:    

Similar News