अनुदेशक इन दस विधान परिषद सदस्यों से लगाएं गुहार, समिति की बैठक 27 जून को होगी

Instructor should appeal to these ten Legislative Council members

Update: 2023-06-20 12:34 GMT
अनुदेशक इन दस विधान परिषद सदस्यों से लगाएं गुहार, समिति की बैठक 27 जून को होगी
  • whatsapp icon

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद विनियमन समीक्षा समिति की बैठक आगामी 27 जून को होगी। इस बैठक में शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाए जाने की बाबत बात रखी जाएगी और निर्णय भी किया जाएगा। तो इस लिहाज से अनुदेशक के संगठन और अनुदेशक स्वयं जागरूक होकर इस समिति के सभापति समिति वि़द्या सागर सोनकर से मिलकर अपनी भी बात रखने के लिए आग्रह कर सकते है। 

इसके अलावा इस समिति में दस विधान परिषद सदस्य सदस्य है जिनसे भी संपर्क किया जा सकता है। इस लिहाज से इन दस एमएलसी से भी संपर्क कर सकते है। आपके पास अभी भी एक सप्ताह का समय है। 

ये सदस्य है समिति में शामिल 

1 श्री बृजेश कुमार सिंह 'प्रिन्‍सू' सदस्‍य

2 श्री विजय बहादुर पाठक सदस्‍य

3 श्री ऋषि पाल सिंह सदस्‍य

4 श्री पवन कुमार सिंह सदस्‍य

5 श्री सी0पी0 चन्‍द सदस्‍य

6 श्री सुभाष यदुवंश सदस्‍य

7 श्री रजनी कान्‍त महेश्‍वरी सदस्‍य

8 श्री अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह सदस्‍य

9 श्री जितेन्‍द्र सिंह सेंगर सदस्‍य

10 श्री मोहम्‍मद जासमीर अंसारी

इन विधान परिषद सदस्यों से भी जाकर मिलकर अनुदेशक अपनी समस्या उनके सामने रखें और अनुरोध करें कि आप हमारी मदद करें। इससे शायद इस बैठक में आपकी आवाज उठ सके। इस लिहाज से आपकी आवाज इस समिति में उठी तो आपको राहत मिल सकती है। 

Tags:    

Similar News