क़िस्मत हरा दे तो अलग बात है बाक़ी गुलेलों से बाज नहीं मरा करते -अनुपम मिश्रा

Update: 2022-12-08 12:41 GMT

लखनऊ :टीम आर.एल.डी.के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने खतौली उप चुनाव की जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की रणनीति को इसका श्रेय देते हुए इसे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर दूरगामी परिणाम डालने वाला बताया।

अनुपम मिश्र ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रीय लोक दल की तरफ़ से वहाँ की जनता लड़ रही थी इसीलिए जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहाँ जाकर चुनाव को हिंदू -मुस्लिम का मज़हबी रंग देने की असफल कोशिश की उसका वहाँ की जनता ने भाईचारे तथा आपसी धार्मिक सौहार्द्र से करारा जवाब दिया और यह संदेश भी दिया कि अब हमें धार्मिक आधार पर विभक्त नहीं किया जा सकता है ।

अनुपम मिश्रा ने कहा कि अब हम सदन में लकी नंबर 9 के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे जहां जनता से जुड़ी समस्याओं को और मुखरता से उठाएंगे।

अनुपम मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा की "क़िस्मत हरा दे तो अलग बात है पर गुलेलों से बाज़ नहीं मरा करते हैं।

Tags:    

Similar News