GDP छोड़िये, DGP यूपी की उपलब्धि देखिये, मामला 71 करोड़ तक पहुँच गया है साहब

जहां जीएसटी के द्वारा राज्यों को वापसी मिलने वाले धन को केंद्र सरकार ने रोक दिया हो तब ये वसूल किया गया धन एक बड़ी अहमियत रखता है.

Update: 2020-09-01 12:04 GMT

उत्तर प्रदेश में पुलिस ने कोरोना रोकथाम के दौरान किये गये वाहनों से वसूल किया गया समन शुल्क करोड़ों रूपये में पहुच गया है. जहाँ देश की जीडीपी गोते खा रही है तो वहीं यूपी पुलिस के मुखिया हितेश चन्द्र अवस्थी ने 71 करोड़ रूपये समन शुल्क के रूप में वसूल किया है. 

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन और वीकली लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने नियम और कानून को तोड़ने वाले लोग और अनावश्यक घुमने वालों से चकिंग के दौरान शमन शुल्क के रूप में  71 करोड़ रूपये  वसूल किये. इतनी बड़ी रकम कोरोना काल में सरकार के शुल्क के रूप में देकर पुलिस ने बड़ा समर्थन दिया है. जहां जीएसटी के द्वारा राज्यों को वापसी मिलने वाले धन को केंद्र सरकार ने रोक दिया हो तब ये वसूल किया गया धन एक बड़ी अहमियत रखता है. 

सरकार द्वारा वसूल किये धन का विवरण 

1चालान किये गये वाहनों की संख्या 3656806
2सीज किये गये वाहनों की संख्या 70304
3वसूल किये गये समन शुल्क की धनराशि 717069959
4धारा १८८ भादवि के तहत पंजीकृत किये अभियोग 21838
5ईसी एक्ट के तहत पंजीकृत किये गये अभियोग 860
6


Tags:    

Similar News