29 अक्टूबर भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान बदला रहेगा लखनऊ का ट्रैफिक रूट, जानिए क्या रहेगा नया रूट
29 अक्टूबर को लखनऊ के शहीद पथ पर सभी प्रकार के भारी वाहन, रिक्शा, ई रिक्शा का प्रवेश बाधित रहेगा, केवल निजी वाहन चल सकेंगे।
World Cup 2023: 29 अक्टूबर को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में होने वाले भारत-इंग्लैंड विश्वकप मैच के दौरान लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। शहीद पथ पर भारी वाहनों, ई रिक्शा व रिक्शा का पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। केवल निजी व प्राइवेट वाहनों को जाने दिया जाएगा। मोटर साइकिल पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को होने वाले ICC मेंस विश्वकप 2023 भारत-इंग्लैंड मैच के लिए इस दिन सुबह आठ बजे से मैच समाप्त होने तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
रोडवेज व भारी वाहन नहीं चल सकेंगे
लखनऊ के शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें छोटे व बड़े प्रतिबंधित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे जिनका प्रयोग कर सकते हैं। निजी वाहनों एवं किराये की टैक्सी व कार आदि पर कोई रोक नहीं होगी। मैच के दौरान लगभग 50 सिटी बसें चलेगी,जो शहीद पथ पर हुसडिया एवं सुशांत गोल्फ सिटी के मध्य नहीं चल सकेंगी एवं सड़क के दायीं ओर चलेगी।
2 पहिया वाहनों पर नहीं रहेगी रोक
रिक्शा व ई रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेगा। ई रिक्शा सर्विस रोड पर मैच के दिन प्रतिबंधित रहेगा।इसी प्रकार से आटो को भी जाने की अनुमति नहीं है। जिन निजी वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामाऊ से एचसीएच की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से पलासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए पलासियों माल के पीछे पार्क करेंगे।
स्टेडियम में सिक्का, इयरफोन, ज्वलंतशील पदार्थ नहीं ले जाया जा सकेगा
स्टेडियम में दोबारा प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा। अर्थात मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबारा स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिक्का, इयरफोन, ज्वलंतशील पदार्थ आदि ICC व BCCI के निर्देशानुसार पूर्णत: प्रतिबंधित है। मैच के दौरान कुल 2967 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। जो पूरे मैच के दौरान सुरक्षा की कमान संभालेंगे।