मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश सरकार ने अचानक लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है. यकायक हुए इस बदलाब के पीछे की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक वीसी शिवाकांत द्विवेदी को वेटिंग में डाला गया है. सरकार ने अचानक एलडीए वीसी हटाकर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश एलडीए के नया वीसी नियुक्त कर दिया है. अभिषेक प्रकाश फिलहाल डीएम लखनऊ भी बने रहेंगे.