कांग्रेस नेता रागिनी नायक को अश्लील मैसेज भेजने वाला यूपी से गिरफ्तार

कांग्रेस नेता रागिनी नायक के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी आरोपी ने अश्लील व धमकी भरे संदेश पोस्ट किए थे।

Update: 2019-03-29 10:41 GMT

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता रागिनी नायक को अश्लील मैसेज और आपत्तिजनक तस्वीर भेजने वाले 38 वर्षीय एक शख्स को पुलिस ने यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेश श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता रागिनी नायक के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी आरोपी ने अश्लील व धमकी भरे संदेश पोस्ट किए थे। इसकी जानकारी पीड़ित नेता ने नई दिल्ली जिले के डीसीपी और दिल्ली पुलिस के अन्य अधिकारी को दी थी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी राजेश को लखनऊ स्थित उसके घर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजेश कॉस्मेटिक आइटम के कारोबार से जुड़ा है। वह आधिकारिक तौर पर किसी भी राजनीतिक दल से तो जुड़ा नहीं है। आरोपी राजेश को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है। 


Similar News