आम चुनाव से पहले मायावती तक एक और जांच की आंच
तब प्रदेश में मायावती मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान थीं. इस केस की जांच शुरू करने के लिए एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
आम चुनाव से ठीक पहले सीबीआई ने बीएसपी सुप्रीमों मायावती के खिलाफ एक और शिकंजा कसा है. इस दिशा में उनके खिलाफ गुरुवार को एक केस दर्ज किया गया है. इस केस में उन पर उनकी सरकार के दौरान हुए भाई भतीजा वाद पर हुई अनियमितता के चलते रिपोर्ट दर्ज की गई है.
आरोप लगाया गया है कि 2010 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में भर्ती के दौरान भाई भतीजावाद और बहुत तरह की अनियमितता हुईं है. तब प्रदेश में मायावती मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान थीं. इस केस की जांच शुरू करने के लिए एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें अधिकारीयों का चयन अतिरिक्त निजी सचिव रैंक में किया गया था. बता दें कि पिछले दिनों खनन मामले में भी सीबीआई जाँच शुरू की गई थी जिसकी आंच पूर्व सीएम और एसपी सुप्रीमों अखिलेश यादव तक पहुंची थी. आम चुनाव के लिए बीएसपी और एसपी गठबंधन कर चुके. ऐसे में मायावती को एक बाद झटका माना जायेगा.