मायावती ने लगाया योगी सरकार पर इतना बड़ा आरोप, कौन देगा जबाब

Update: 2022-07-24 11:19 GMT

Transfer Posting Row: उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर लगातार योगी आदित्यनाथ के नेतत्व वाली भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। इस मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि यूपी में जारी भारी भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता ने यह भी देख लिया कि सरकारी ट्रांसफर-पोस्टिंग में किस प्रकार के भ्रष्टाचार का खेल हुआ है।

मायावती ने प्रेस रिलीज के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है, "अब यूपी सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग एक नया धंधा बन गया है, जिसका खुलासा मजबूर होकर सरकार को खुद करना पडा है। लेकिन इस खेल में बड़ी मछलियों को बचाने का प्रयास अब भी जारी है।"

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और नेताओं के आपसी घमासान से जनहित और विकास न जाने कब तक प्रभावित होता रहेगा। मायावती ने हाल ही में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के धंस जाने के मामले पर भी योगी सरकार पर निशाना साधा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा जालौन जिले के पास धंस गया था और भारी बारिश के बाद एक्सप्रेस पर गहरे गड्ढे भी देखे गए थे।

इसको लेकर मायावती ने कहा, "इनके विकास के दावे का हाल यह है कि नया बहुचर्चित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के चार दिन में ही धंस जाना चर्चा में है और साथ ही इन सबसे ध्वस्त हो जाती है जनता में सरकार की बड़ी जद्दोजहद से बनाई जा रही इमेज।" बसपा प्रमुख ने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार पहले से ही अंतर्कलह और जातिवादी आंतरिक बिगाड़ का शिकार है, जिससे शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और आम जनहित काफी प्रभावित है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि जाहिर तौर पर अति-खर्चीले सरकारी विज्ञापनों और प्रोपागेंडा के साथ-साथ लगातार साम्प्रदायिक और धार्मिक विवादों के जरिए इन पर पर्दा डालने का प्रयास होता रहता है।" इसके अलावा मायावती ने रुपए मे गिरावट के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा और कहा कि यह व्यापारी वर्ग में हताशा और देश के लोगों के मनोबल को गिराने वाला है।

Tags:    

Similar News