उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा में पदस्थ आईएएस अधिकारी रानी नागर के इस्तीफे को लेकर बड़ी बात कही है उन्होंने कहा है कि एक अधिकारी को आखिर किस वजह से इस्तीफा देना पडा.
हरियाणा की महिला आईएएस अफसर रानी नागर को 'नौकरी के दौरान अपनी जान को खतरा' के कारण अन्ततः अपनी नौकरी से ही इस्तीफा देकर वापस अपने घर यूपी लौट आना पड़ा है. जो अति-दुःखद व अति-दुर्भाग्यपूर्ण। महिला सुरक्षा व सम्मान के मामले में ऐसी सरकारी उदासीनता व अन्यों की चुप्पी क्यों?
बता दें कि बीते दिनों आईएएस अधिकारी रानी नागर ने अपना इस्तीफा देकर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने अपनी सारी बातें लिखी थी. जिसके अनुसार रानी नागर इस जॉब से परेशान क्यों थी. जबकि यह जॉब देश के सबसे बड़ा माना जाता है. रानी नागर मायावती के गढ़ जनपद की निवासी है.