मायावती के सवाल, क्या हवा-हवाई विकास हवा खाने गया? इस मामले में बेदम निकली मोदी सरकार !
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का आमचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराना मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता का द्योतक है. जो सुरक्षा बल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं वही उसी दिन वहाँ विधानसभा का चुनाव क्यों नहीं करा सकते हैं? केन्द्र का तर्क बेतुका है व बीजेपी का बहाना बचकाना है.
मायावती ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद व राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ताल ठोक रही है. बीजेपी जो चाहे करे लेकिन पहले करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि को बताये कि अच्छे दिन लाने व अन्य लुभावने चुनावी वायदों का क्या हुआ? क्या हवा-हवाई विकास हवा खाने गया?
बता दें कि चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाने का अभी तक एलान नहीं किया है. इस पर सभी राजनैतिक दलों की नाराजगी बनी हुई है उनका कहना है जब वोट लोकसभा चुनाव के लिए पड़ेंगे तभी विधानसभा के लिए क्यों नहीं पड सकते है. सुरक्षा व्यवस्था पे एक बार ही खर्चा होगा.