उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने फांसी लगा कर जान दे दी. हॉस्टल के अपने कमरे में ही पंखे से लटकता हुआ उसका शव मिला जिसकी सूचना साथियों ने हॉस्टल वार्डन को दी. त्वरित कार्यवाई करते हुए हॉस्टल के कर्मचारियों ने छात्र को फंदे से उतार अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक छात्र इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का छात्र था और विश्वविद्यालय के हॉस्टल में ही रहकर पढाई करता था. छात्र की पहचान अभिषेक डांगर के नाम से हुई है जो कि हरियाणा का निवासी था.
पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और घटना के पीछे के कारण को ज्ञात करने जुटी है. पुलिस ने बताया कि हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया गया है घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दे दी गयी है.