मिलिए प्रियंका पंवार से जो उत्तर प्रदेश पुलिस ATS की स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की कमांडो हैं, जानिए इनके कमांडो बनने दिलचस्प कहानी

Meet Priyanka Panwar, who is a commando of the Special Police Operations Team (SPOT) of Uttar Pradesh Police ATS

Update: 2024-01-25 18:28 GMT
मिलिए प्रियंका पंवार से जो उत्तर प्रदेश पुलिस ATS की स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की कमांडो हैं, जानिए इनके कमांडो बनने दिलचस्प कहानी
  • whatsapp icon

उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व एडीजी रहे यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने आज एक महिला सिपाही के कमांडो बनने की चर्चा को लेकर पूरी स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा म्हारी छोरियाँ क्या किसी से कम है। 

मंत्री असीम अरुण ने लिखा 

मिलिए प्रियंका पंवार से जो उत्तर प्रदेश पुलिस ATS की स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की कमांडो हैं। इनके कमांडो बनने की कहानी भी दिलचस्प है...

जब योगी जी ने मुझे एटीएस चीफ के रूप में SPOT के गठन का आदेश दिया, तब समस्त पुलिस व PAC से इच्छुक नाम मांगे गए ... कई पुरुष पुलिसकर्मी आकर परीक्षा देते थे, कठिन टेस्ट था, कुछ ही उत्तीर्ण हो पाते थे

एक दिन SPOT के इंस्पेक्टर साहब ने मुझे बताया कि एक लड़की भी आयी है परीक्षा देने, क्या करें? मैंने कहा बुलाओ इस लड़की को, तो मेरे सामने पहली बार प्रकट हुई प्रियंका...बोली सर मैं भी कमांडो बनूँगी, मैं कुश्ती की खिलाड़ी हूँ

लड़की में जोश था और स्पोर्टस वाली फिटनेस

मुझे लगा कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी, जो हमने आवदेन मांगे थे उसमें हमने महिला पुलिसकर्मी का प्राविधान रखा ही नहीं था, हमने गलती सुधारी, प्रियंका का टेस्ट लिया जाहिर है, प्रियंका चयनित हुई और SPOT प्रशिक्षण में शामिल हुई। 

प्रियंका ने बहुत श्रेष्ठ परफॉर्म किया और उससे प्रेरणा लेकर और लड़कियां SPOT टीम का हिस्सा बनीं और ख़तरनाक आपरेशन्स में शामिल रहीं और बात जोखिम लेने की हो या कार्यक्षमता की, म्हारी छोरियां किसी से कम हैं के

Tags:    

Similar News