दुल्हन सी सजी कांजी हाऊस का विधायक प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

Update: 2019-01-10 12:53 GMT

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का फरमान हुआ तो जगा जिला प्रशासन जगह जगह अस्थाई गौ शाला आश्रय का निर्माण होना शुरू हो गया काम इतना तेजी से हुआ की उद्घाटन भी होने लगा गौ आश्रय खुल गए बुजर्गो ने सच कहा है कि अगर घर का मुखिया दुरुस्त हो तो परिवार के सारे सदस्य दुरुस्त रहते ऐसा ही इन दिनों हो रहे गौ शाला आश्रय निर्माण के उद्घाटन वक्त दिख रहा है गौवंश वध पर मुख्यमंत्री का फरमान हुआ उस फरमान का पालन हुआ तो प्रदेश में छुट्टा गायजानवरो की बाढ़ आ गई जहाँ लोगो को चलना मुश्किल हो गया वही किसानों की फसलों को नुकसान पहुचने लगाआवाज उठी तो फिर से मुख्यमंत्री का फरमान जारी हुआ जिला प्रशासन जगा तो गौ शाला का निर्माण ही होता चला जा रहा है अधिकारी अब कह रहे की जल्द छुट्टा गाय इस गौ शाला आश्रय में होंगे वही पशु अधिकारी भी छुट्टा गायों को चिन्हित कर टैग लगाने में जुटे हुए है।

पंचायत ने शुरू किया गौ शाला

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी उदय प्रताप सिंह व् जिला पंचायत अध्यछ ऊषा सिंह द्वारा जनपद में गौ शालाये खुलवाये जा रहे है जहाँ जनपद के दियरा व् सैफुल्ला गंज में गौ शालाओं की शुरआत अपर मुख्य अधिकारी उदय प्रताप सिंह द्वारा किया जा चूका है वही गुरुवार को नगर के अमहट में गौ शाला आश्रय का उद्घाटन कर शुरआत कर दिया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तानपुर विधायक के प्रतिनिधि रूपेश सिंह ने फीता काट कर गौ शाला का उद्घाटन किये।

क्या कहना है अपर मुख्य अधिकारी का

गौशाला आश्रय के संबंध में अपर मुख्य अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अस्थाई गौशाला आश्रय खुलवाया जा रहा है इस गौशाला आश्रय से जो छुट्टा गाय किसानों की फसल व् सड़क पर चलने वाले लोगो के लिये अवरुद्ध बनी रहती है उनसे मुक्ति किसानों व् आम जनमानस को जल्द ही राहत मिल जायेगी उनहोंने कहा कि जनपद के दियरा,सैफुल्लागंज में गौशाला का प्रारंभ हो चूका है जहाँ पर छुट्टा जानवर रखे जा रहे है और भी जनपद में गौशाला की जगह को चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही पूरे जनपद में गौ शाला प्रारम्भ हो जायेगा ।

बोले पशु चिकित्साअधिकारी

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि छुट्टा जानवरो को चिन्हित कर उन्हें टैग लगाया जा रहा है अभी तक जनपद में छुट्टा करीब 25 से 30 जानवरो को टैग लगाकर खुले गौशालाओं में रखा जा चूका है उन्होंने आगे यह भी बताया कि गौ शालाओं में रखे गये जानवरो को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी न हो जिसके चलते पशु अधिकारी समय समय पर उन्हें बेक्सीन लगाते रहेंगे जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी न हो सके ।

क्या कहना है विधायक प्रतिनिधि का

सुल्तानपुर भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह प्रतिनिधि के रूप में गौशाला उद्घाटन में पहुंचे रूपेश सिंह ने कहा कि सरकार की यह योजना निरन्तर चलने वाली है जो गाय हमारे बच्चों को दूध उपलब्ध कराती है उनको आश्रय देना हमारा दायित्व है उन्होंने लोगो से आग्रह किया है कि लोग इस गौ शाला आश्रय में गायों के चारे के लिये योगदान दे ।

Tags:    

Similar News