विधान परिषद सभापति रमेश बाबू यादव के बेटे का सरकारी आवास में निधन, पक्ष विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा
लखनऊ: विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे पुत्र अविजीत यादव उर्फ़ विवेक ने लखनऊ स्थित आवास दारूल सफा बी 137 में सुसाइड कर लिया है. जिससे हड़कंप मच गया है. सुसाइड के कारण का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.
विधान परिषद के सभापति रमेश बाबू यादव समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य है. एटा जिले के निवासी रमेश बाबू यादव के बड़े बेटे आशीष यादव एटा सदर विधानसभा से सपा से विधायक भी रह चुके है. फिलहाल सुसाइड का कारण पता नहीं लगा है. पुलिस अधिकारी जांच में जुटे है. जिस समय यह घटना घटी उस समय उनकी माँ और बड़े भाई भी घर अपर मौजूद थे