योगी के3.5 साल के शासनकाल में 500 से ज्यादा ब्राह्मण मारे गए - संजय सिंह

Update: 2020-12-07 12:59 GMT

उत्तर प्रदेश में में ब्राह्मणों की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी के यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने आज फिर यूपी की योगी की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की यूपी में ब्राह्मणो की हत्या पर सरकार खामोश क्यों है. 

संजय सिंह ने कहा है की 3.5 साल में 500 से ज्यादा ब्राह्मण मारे गए है. फिर भी सरकार खामोश है आखिर क्यों?  यूपी में लगातार फर्जी एनकाउंटर हो रहे, लूट, हत्या हो रही है. लेकिन सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा लेती है. 

स्नजय सिंह ने कहा की मिर्जापुर में 3 बच्चों की लाश मिली थी. उनकी हत्याकर उनकी आंखे निकाल ली गई थी. पुलिस-प्रशासन हत्या मानने को तैयार नहीं है. जबकि तिवारी परिवार CBI जांच चाहता है. लेकिन सरकार सीबीआई जांच क्यों नहीं कराना चाहती है. 

बता दें की आप नेता पिछले काफी समय से ब्राह्मणो की बात कर रहे है. 


Tags:    

Similar News