नरेश उत्तम पटेल फिर बने समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष, रामगोपाल यादव ने मंच से की घोषणा
पटेल 2017 में शिवपाल यादव के बाद प्रदेश अध्यक्ष बने थे.
लखनऊ : नरेश उत्तम पटेल फिर समाजवादी पार्टी के यूपी के अध्यक्ष चुने गए हैं. रामगोपाल यादव ने मंच से इसकी घोषणा की है. क्योंकि वह पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी और भरोसेमंद सहयोगी हैं. पटेल 2017 में शिवपाल यादव के बाद प्रदेश अध्यक्ष बने थे. पटेल को शुरू से ही इस पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा था.
समाजवादी पार्टी ने आज बुधवार को लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के लिए दो दिवसीय राज्य और राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन किया है. सम्मेलन में लगभग 50,000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है.
सपा के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय अधिवेशनों के दौरान आगामी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कवायद की जाएगी.
हाल ही में संपन्न 2022 उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनावों में चुनावी हार ने यादव को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी को भंग करने के लिए मजबूर कर दिया था. पार्टी ने हाल ही में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू किया है. सपा ने 30 सितंबर को समाप्त हुए इस सदस्यता अभियान में 2 करोड़ नए सदस्यों का लक्ष्य रखा है.