लखनऊ में बनेगा प्रदेश भाजपा का नया मुख्यालय, छह मंज‍िला होगा भवन

पार्टी का छह मंजिल का नया भवन जियामऊ में बनाने की तैयारी है।

Update: 2020-09-03 08:57 GMT

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अब अपना नया मुख्यालय बनाने जा रही है। जिसकी जल्द ही घोषणा हो जाएगी, जिसकी जमीन का आवंटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा न्यास के नाम किया जा चुका है।

संभव है उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव भाजपा अपने नए मुख्यालय से लड़े। पार्टी का छह मंजिल का नया भवन जियामऊ में बनाने की तैयारी है। इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा न्यास को 58,500 वर्ग फीट जमीन आवंटित की जा चुकी है।

भवन का नक्शा भी लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) से पास कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीती सात अगस्त को न्यास के महामंत्री भारत दीक्षित और अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी के बीच न्यास के पक्ष में भूमि हस्तांतरण का अनुबंध हो चुका है।

Tags:    

Similar News