चंपारण से लखनऊ पहुँची NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा का लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत/कर्मचारी शिक्षक हर हाल में पेंशन लेकर रहेगा-विजय बन्धु
NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा NMOPS/अटेवा के राष्ट्रीय विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में 1जून से बिहार के चंपारण से शुरू होकर आज लखनऊ पहुँची। लखनऊ में गंगा सिंचाई विभाग में शिक्षक, कर्मचारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु व उनकी टीम का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विजय कुमार बन्धु ने कहा कि बिहार के चंपारण से शुरू हुई यात्रा का हर जगह शिक्षक, कर्मचारियों समेत आम जनता जोरदार स्वागत कर पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन कर रही है। बहुत जल्द पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल होगी।
NMOPS के राष्ट्रीय सलाहकार नरेश ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर वोट फ़ॉर OPS अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाल करा ली। आप जिस दिन एकजुट हो जाएंगे उसी दिन पेंशन बहाल हो जाएगी। पी0डब्ल्यू0डी0के वरिष्ठ कर्मचारी नेता भारत सिंह ने कहा कि पेंशन हर शिक्षक व कर्मचारी का अधिकार है इसलिये सभी अटेवा के साथ एकजुट होकर लडाई लड़े । लोक निर्माण विभाग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगा।
प्रदेश महामंत्री डॉ०नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि उ0प्र0 सरकार पुरानी पेंशन बहाल करें अन्यथा शिक्षक , कर्मचारी लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली के लिये वोट फ़ॉर OPS अभियान चलाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के अभियान पूरे देश मे सफलता की ओर बढ़ रहा है। आज 6 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है । बहुत जल्द पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाल होगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के डॉ0मनोज पांडेय ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल करें अन्यथा शिक्षक कर्मचारी भी चुप नहीं बैठेगा।लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव व महामंत्री डॉ0संजय शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद अटेवा के साथ तन-मन-धन से खड़ा है। सभी अटेवा का पूरा सहयोग करें। NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0 राजेश कुमार ने कहा कि 5 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने से शिक्षकों व कर्मचारियों में भारी उत्साह है।
सिंचाई विभाग के अमित यादव व नरेंद्र कुमार ने कहा कि अटेवा के आंदोलन से यात्रा का लखनऊ में शनि मंदिर, पी0जी0आई0ट्रामा 2, लखनऊ विश्वविद्यालय, सेवा अस्पताल समेत कई स्थानों पर स्वागत किया गया। यात्रा में प्रमुख रूप से डी0एन0सिंह आल इण्डिया रिटायर्ड एसोसिएशन, सिंचाई विभाग के नरेंद्र कुमार, अमित यादव, पी0जी0आई0 स्टाफ नर्सेज संघ, संजय रावत स्वास्थ्य विभाग, सुनील यादव लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन, कपिल वर्मा , डॉ0आशीष वर्मा मंडल अध्यक्ष, यश राठौर मंडलीय मंत्री, सुमन कुरील,नरेंद्र सिंह जाटव, राम चन्द्र, मनोज यादव, रजत प्रकाश, सुनील वर्मा समेत शिक्षक व कर्मचारी नेता शामिल रहे।