अनुदेशक शिक्षा मित्रों का जुलाई का मानदेय देने के आदेश हुए जारी
Orders were issued to pay the honorarium of Instructor Shiksha Mitras for the month of July
उत्तर प्रदेश का अनुदेशक शिक्षा मित्र मानदेय को लेकर बड़ा परेशान था बीते एक सप्ताह से परेशान था जिसको लेकर बीते एक सप्ताह से लगातार स्पेशल कवरेज न्यूज बात कर रहा था । इसके चलते आज सरकार ने मानदेय जारी करने का आदेश जारी कर दिया है ।
शिक्षा महानिदेशक विजय किरण ने आदेश जारी करते हुए कहा कि उपर्युक्त विषयक, आप अवगत ही हैं कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा आपको विभिन्न पी०ए०बी० द्वारा अनुमोदित गतिविधियों हेतु धनराशियों की लिमिट जारी की गयी थी। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा पी०एफ०एम०एस० पोर्टल के माध्यम से एवं व्यय के सम्बंध में आपके कार्यालय द्वारा प्रेषित सूचना की समीक्षा करने पर ज्ञात हुआ कि अधिक मात्रा में धनराशि व्यय करने हेतु अवशेष है।
अतः संलग्न विवरण के अनुसार शिक्षामित्र एवं अनुदेशक मानदेय (माह - जुलाई 2023), स्पेशल एजूकेटर्स मानदेय (माह जुलाई व अगस्त 2023), बी०आर०सी० स्टाफ के मानदेय (माह मई एवं जून 2023 ) का भुगतान जनपद स्तर पर उपलब्ध लिमिट से किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि जनपद स्तर पर उपलब्ध अवशेष लिमिट से उक्त कर्मियों का मानदेय का भुगतान दिनांक 25 अगस्त, 2023 तक करते हुए, निम्न प्रारूप पर सूचना राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा वित्तीय प्रगति एवं भौतिक प्रगति प्रबन्ध पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
बता दें कि अनुदेशक और शिक्षा मित्रों का जुलाई माह का मानदेय दिया गया।