Organization Minister BL Santosh in UP: यूपी दौरे पर संगठन मंत्री बीएल संतोष, मंत्रिमंडल विस्तार, निगम आयोग के सदस्य चैयरमेन समेत कई अहम बातों पर करेंगे बात

Organization Minister BL Santosh, cabinet expansion, will talk on many important things including the chairman of the Corporation Commission on the UP tour

Update: 2023-07-21 07:05 GMT

उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में महत्वपूर्ण फेरबदल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जल्द है इस पर से बादल हटते नजर आएंगे। इस को लेकर कल यूपी दौरे पर बीजेपी महासचिव संगठन बीएल संतोष रहेंगे।  बीजेपी महासचिव संगठन बीएल संतोष कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे। संगठन के साथ भी समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे। उसके बाद बीएल संतोष आयोगों , निगमों में कार्यकर्ताओं के समायोजन को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा करेंगे। 

प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। कई विधायकों को भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भेजा जा सकता है। चूंकि लोकसभा चुनाव बीजेपी पूरी ताकत से लड़ रही है। एक एक सीट पर पूरा फोकस लगा रही है। कहीं कोई सीट न छूट जाए।  इसको लेकर संगठन लगातार बैठकें भी कर रहा है टिफिन बैठक भी चल रही है। इससे पहले सरकार 9 साल की उपलब्धि लेकर जनता के बीच जा चुकी है। बीजेपी के लिए यूपी सबसे महत्त्वपूर्ण प्रदेश है। बीजेपी को यहाँ से हर हाल में 60 प्लस रहना पड़ेगा वरना काफी नुकसान होगा। इसलिए बीजेपी यूपी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। 

एनडीए की हालिया बैठक के बाद भाजपा ने मिशन-2024 की चौतरफा तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष शनिवार को लखनऊ आएंगे। इस दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों, सोशल मीडिया टीम, प्रशिक्षण टोलियों सहित अन्य के साथ बैठकें करके चुनावी खाका खींचेंगे। संगठन के साथ ही सरकार से जुड़े विषयों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे।

एनडीए और इंडिया की बैठकों के बाद इन दिनों यूपी का सियासी तापमान भी गर्माया हुआ है। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के इस दौरे को चुनावी दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संतोष पार्टी के राज्य मुख्यालय में विभिन्न बैठकों के जरिए सूबे की सियासी हवा परखेंगे। यूपी भाजपा की नई टीम बनने के बाद पहली बार बीएल संतोष प्रदेश की नई टीम से मिलेंगे। इस दौरान वे चुनावी तैयारियों के साथ ही महाजनसंपर्क अभियान की भी समीक्षा करेंगे।

इसके अलावा सभी संगठनात्मक क्षेत्रों का काम देख रहे प्रदेश महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। सोशल मीडिया टीम को भी चुनावी दृष्टि से आगामी रणनीति समझाएंगे। वहीं लोकसभा प्रवास योजना के तहत हारी हुई सीटों का काम देख रहे पदाधिकारियों संग भी अलग से चर्चा करेंगे। आगामी अगस्त माह में पार्टी शहरी निकायों व पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने वाली है। इस प्रशिक्षण के जरिए उन्हें कैसे चुनावी भूमिका समझाई जानी है, इसके लिए संतोष प्रशिक्षण का काम देखने के लिए बनाई गई टीम के साथ भी बैठेंगे। इसके अलावा वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे।

यूपी के सांसदों से मिलेंगे मोदी

आगामी लोकसभा चुनावों की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वे भाजपा सांसदों से मुलाकात कर इलाकेवार हालात का आंकलन करेंगे। इसके लिए सांसदों के 10 समूह बनाए जाने की खबर है। इसी क्रम में वे यूपी के सांसदों से भी मिलेंगे। यह सिलसिला 25 जुलाई से शुरू हो सकता है।

शाह-राजनाथ से मिले केशव

लखनऊ। सियासी तापमान चढ़ने के साथ ही प्रदेश के नेताओं की दिल्ली दरबार में आवाजाही भी तेज होने लगी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी गुरुवार को दिल्ली में थे। केशव मौर्य ने गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय पहुंचकर भेंट की। वहीं प्रदेश के राजनैतिक घटनाक्रम से जुड़े विषयों पर चर्चा की। संसद भवन परिसर में ही केशव रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले।

Tags:    

Similar News