यूपी के 75,000 लाभार्थियों को मिला आवास, PMAY-U के तहत PM मोदी ने सौंपी घर की चाबी

PM मोदी ने लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना-अर्बन के तहत 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी

Update: 2021-10-05 08:17 GMT

फाइल फोटो

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना-अर्बन के तहत 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी। इस वर्चुअल कार्यक्रम में इस योजना के पात्र शामिल थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में अर्बन कॉन्क्लेव आयोजित किए जाने से इस शहर के साथ-साथ अन्य शहरों को एक नई तस्वीर उभरकर सामने आएगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक नए भारत का सपना देखा।

'न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं PM'

राजनाथ सिंह ने कहा, 'इस सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं और देश इस सपने को पूरा होते हुए देख रहा है।' वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17.3 लाख आवासों की मंजूरी दी गई है। अब तक 8.8 लाख लाभार्थियों को उनके आवास सौंपे जा चुके हैं। इस योजना के तहत पीएम मोदी और आवास लाभार्थियों को सौंपेंगे।

पीएम ने लाभार्थियों को दिया टास्क

लाभार्थियों से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि 'लखनऊ आया हूं तो कुछ होमवर्क देने का मन है, मुझे पता चला है कि अयोध्या में दीपावली के अवसर पर साढ़े सात लाख दीए जलेंगे। मैं चाहता हूं जिन 9 लाख परिवारों को पीएम आवास मिला है वो सब अपने घरों पर दीये जलाएं। देखते है इन घरो में 18 लाख दीये जलते है या अयोध्या में...' ज्यादा 

लखनऊ पहुंचे पीएम ने एक्सपो का दौर किया

इससे पहले पीएम मोदी ने लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'आजादी@75-न्यू अर्बन इंडिया : ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप' एक्सपो का दौरा किया। यहां शहर के विकास से जुड़ी रूपरेखा की उन्होंने जानकारी ली। उनके साथ इस मौके पर राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।  

Tags:    

Similar News