प्रियंका ने पहले दौरे में मारी बाजी, बीजेपी को दिया दोहरा झटका, एक विधायक और इस बड़े नेता की कराई पार्टी में बीजेपी से वापसी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के पहले दौरे में ही बीजेपी का नुकसान करना शुरू कर दिया है. जहाँ पश्चिमी यूपी के तेज तर्रार नेता और विधायक अवतार सिंह भडाना को शामिल कराने की घोषणा होगी तो वहीँ पूर्वी उत्तर प्रदेश की सीतापुर जिले के हरगांव विधानसभा से बीजेपी विधयाक सुरेश राही के पिताजी और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अवतार सिंह भडाना को कांग्रेस में शामिल करा दिया है.
जहाँ प्रियंका के चलते बीजेपी से उनके सहयोगी दल के मंत्री ओपी राजभर ने भी इस्तीफा दे दिया है तो कल महान दल के केशव देव को अपने साथ लाकर एक बड़ा काम किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस के साथ शिवपाल यादव भी शाम को आ सकते है. अभी इस काम को अंतिम मुकाम तक पहुँचाने का काम एमएलसी दीपक सिंह कर रहे है. अगर कांग्रेस छोटे छोटे दलों को लेकर लड़ी तो यूपी में लड़ाई त्रिकोणीय बन जायेगी. जिसको लेकर बीजेपी ख़ुशी मनाएगी.
बता दें कि बीते तीन दिनों से प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया देर रात तक कार्यकर्ताओं का मन टटोल रहे है तो कुछ बड़े नेता भी बीजेपी शामिल कराए जा रहे है. अगर यूपी में इसी गति से कंग्रेस ने काम किया तो लड़ाई पूरी तरह से त्रिकोणीय रहेगी और सभी लोंगों को जीत मिलने की उम्मीद रहेगी.