प्रियंका यूपी की राजधानी में रहेंगी तीन दिन, तय होगा यूपी में कांग्रेस का समीकरण

Update: 2019-03-07 15:26 GMT
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव (File Photo)

 नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगी. वे तीन दिनों तक यूपी में रहेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात करेंगी. आने वाले चुनावों के मद्देनजर प्रियंका का लखनऊ दौरा खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

खबर के मुताबिक प्रियंका गांधी कांग्रेस के पुराने वफादारों से मुलाकात कर रही हैं और आने वाले चुनावों के लिए रणनीति बना रही हैं. बता दें कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता कह चुके हैं कि यूपी में उनका ध्यान 2019 पर नहीं बल्कि करीब तीन साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों पर है.

राहुल ने कहा था कि प्रियंका यूपी में कांग्रेस की नींव को मजबूत करने का काम करेंगी और खोये हुए जनाधार को वापस लाने की दिशा में प्रयास करेंगी. लेकिन 2019 का चुनाव कांग्रेस और प्रियंका गांधी के लिए परीक्षा की तरह है ये बात बिल्कुल साफ है.

गौरतलब है कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. महागठबंधन ने पहले ही अमेठी और रायबरेली की दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं. तीन सीटें राष्ट्रीय लोकदल को दी गई हैं. जबकि एक सीट पर रालोद का उम्मीदवार सपा के टिकट से लड़ेगा. इस दौरान अब एक खबर यह भी है कि जल्द ही कांग्रेस ओर्र सपा बसपा का मेलजोल भी हो सकता है. 

बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने बीजेपी से भिड़ने के लिए महागठबंधन बनाया है. अखिलेश यादव कुछ छोटी पार्टियों के संपर्क में भी हैं. हालांकि बीजेपी के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं जबकि संजय निषाद का समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ना तय माना जा रहा है. 

Tags:    

Similar News