उत्तर प्रदेश में 10 नये राज्य सूचना आयुक्तों के नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण

रिटायर्ड आईएएस राजीव कपूर, आईएएस चंद्र कान्त पांडेय, रिटायर्ड आईपीएस सुरेश कुमार सिंह, पत्रकार सुभाष चंद्र सिंह भी सूचना आयुक्त बनाये गये है।

Update: 2019-02-21 04:27 GMT

उत्तर प्रदेश में 10 नये राज्य सूचना आयुक्तों के नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण कर गुरुवार को औपचारिक तौर से चयनित नामों को सार्वजनिक किया जागया। नयी नियुक्ति पा रहे राज्य सूचना आयुक्तों में दो की नियुक्ति पत्रकार-मीडिया कोटे से तीन सदस्यों की समिति से अनुमोदन मिलने के बाद लखनऊ राजभवन राज्यपाल को अवगत कराया जाने की प्रक्रिया शेष है।

मिली जानकारी के अनुसार नये सूचना आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया के क्रम में मंगलवार देर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी व मंत्री सुरेश खन्ना की अगुवाई वाली चयन समिति द्वारा अनुमोदित नामों में पुलिस कोटे से हाल में सेवानिवृत्त हुए महानिदेशक पुलिस सुलखान सिंह,पत्रकारों में खांटी संघी सर्वेश सिंह के अलावा चैनल रिपोर्टर राजीव श्रीवास्तव मुख्य हैं। सर्वेश सिंह बरेली से लखनऊ वाया आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य साप्ताहिक से मीडिया में पहचाने-समझे गये।


हालांकि पत्रकार कोटे से कई बड़े नाम समिति के सामने प्रस्तुत हुए दो केंद्रीय मंत्रियों ,एक पूर्व मंत्री ने पसंदीदा पत्रकारों को राज्य सूचना आयुक्त बनाने के पक्ष में पैरवी भी रही लेकिन बड़े नामचीन चेहरों की बजाय लो-प्रोफाइल दोनों पत्रकारों को योगी-चौधरी की चयन समिति ने पसंद किया। खबर यह भी रही मुख्यसचिव के समान वेतन भत्ते के प्रावधान की बजह से उत्साहित कुछ रिटायर्ड व आधा दर्जन बाल-पत्रकारों ने भी राज्य सूचना आयुक्त बनने के लिये आवेदन भरे थे।


रिटायर्ड आईएएस राजीव कपूर, आईएएस चंद्र कान्त पांडेय, रिटायर्ड आईपीएस सुरेश कुमार सिंह, पत्रकार सुभाष चंद्र सिंह भी सूचना आयुक्त बनाये गये है।

 

Tags:    

Similar News