रिटायर्ड IPS सुलखान सिंह ने बनाया सियासी दल

Retired IPS Sulkhan Singh formed a political party

Update: 2023-11-22 08:06 GMT

लखनऊ। रिटायर्ड IPS अफसर व पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग करते हुए एक नई पार्टी का गठन कर अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने का एलान कर दिया है।वैसे देखा जाए तो बुंदेलखंड राज्य की अलग मांग को लेकर समय समय पर आंदोलनों दौर चला लेकिन कोई सफलता नहीं मिली मायावती सरकार ने तो उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने का विधानसभा से प्रस्ताव पारित करा केन्द्र को भेजा था। 

अभी हाल ही में मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने की मांग की थी जिस पर यह कहा गया था कि सरकार मांग नहीं घोषणा करती है वह बस मांग बनकर रह गई है।

खैर सुलखान सिंह इन दिनों बुंदेलखंड के विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहे हैं और उन्होंने बुन्देलखण्ड को अलग राज्य बनाने की मांग करते हुए बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी के नाम से एक नई पार्टी के गठन का एलान भी किया है। सुलखान सिंह का शुमार यूपी के तेज तर्रार ,कड़क व बेहद ईमानदार अफसरों में होता रहा है। वे कभी किसी राजनैतिक विचारधारा से जुड़के नही रहे।

मूलतः बांदा निवासी सुलखन सिंह ने बुंदेलखंड की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग की है। आने वाले दिनों में बुन्देलखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी सुलखान सिंह के नेतृत्व में पुरे दम खम के साथ बुन्देलखण्ड में सक्रिय होने जा रही है।ये पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड की कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी भी उतारेगी और अलग राज्य की मांग को लेकर संघर्ष भी करेगी।

Tags:    

Similar News