लखनऊ में बारिश से धंसी सड़क, टला बड़ा हादसा - लगा भीषण जाम
Road sunken due to rain in Lucknow, major accident averted
राजधानी में दो दिन से हो रही बारिश से सड़कों पर जलभराव के बाद अब अचानक से बड़े गड्ढे होने लगे हैं। मंगलवार को बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धंस गई, जिसमें एक कार गिरते बची। बड़ी मुश्किल से कार सवार को कार समेत गड्ढे के पास से सुरक्षित निकाला गया। फौरी तौर पर नगर निगम कर्मियों ने मिट्टी भरकर गड्ढे को बंद कर दिया है।
बताते चलें कि बीते दो दिनों से राजधानी में रुक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है। सड़कों और मोहल्लों में जलभराव की कई शिकायतें आई हैं। इसके अलावा मंगलवार को सड़क धंसने से भी नगर निगम की लापरवाही सामने आई है।
बलरामपुर अस्पताल के पास सड़क धंसने से भीषण जाम लग गया है। यहाँ कैसरबाग बस स्टैंड पर हजारों बसों का आवागमन होता है साथ ही पास में सिटी रेलवे स्टेशन भी है। जहाँ ट्रेन से सफर करने वाले सैकड़ों यात्रियों को जाम का दंश झेलना पड़ रहा है।