समाजवादी पार्टी ने 62 प्रवक्ताओं की नई सूची की जारी, देखिए- लिस्ट

सपा ने 62 प्रवक्ताओं का नई सूची जारी की है.

Update: 2023-04-10 11:57 GMT

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट की नई लिस्ट जारी कर दी गयी है. सपा ने 62 प्रवक्ताओं का नई सूची जारी की है.

सपा ने 62 प्रवक्ताओं की सूची में जो नाम जारी किये हैं उनमें, अब्बास हैदर, अब्दुल हफीज गांधी, अभिषेक मिश्रा. अभिषेक बाजपेई, अभिषेक राय, अमीक जमई, अनूप सांडा, अरविंद गुप्ता, अनुराग भदौरिया, अशोक यादव आजमगढ़, अशोक यादव इटावा, अशोक कुमार तिवारी, आशुतोष वर्मा, अतुल सक्सेना, अजीज खान, भुवन भास्कर जोशी, चंचल कुमार, दीपक रंजन, धर्मेंद्र कुमार, फैजान किदवई, फखरुल हसन, फर्राजुद्दीन किदवई, घनश्याम तिवारी, आईपी सिंह, जयप्रकाश पांडेय, जूही सिंह, कल्पेश श्रीवास्तव, कीर्ति निधि पांडेय, मनीष सिंह, महेश आर्या, मनोज राय धूपचंदी, मनोज यादव काका, नाहिद लारी खान, नसीर सलीम, नेहा यादव, निधि यादव, नितेंद्र सिंह, पवन पांडेय, प्रदीप भाटी, राजीव राय, राजकुमार भाटी, राजपाल कश्यप, रामप्रताप सिंह, रविंद्र सिंह, समीर सिंह यादव, शाद शेरवानी, सर्वेंद्र सिंह, एसके दुबे,सुधीर पंवार, सुमैया राणा प्रवक्ता बने हैं.

Tags:    

Similar News