बीजेपी के वरिष्ठ नेता और किसान मोर्चा के प्रभारी हृदयनाथ सिंह का निधन, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
Senior BJP leader and Kisan Morcha in-charge Hridaynath Singh passes away
उत्तर प्रदेश में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता हृदयनाथ सिंह का निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई। सीएम योगी ने बीजेपी कार्यालय में जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में राष्ट्रीय संगठक के नाते किसान मोर्चा का काम देख रहे हृदयनाथ सिंह का Tuesday को प्रातः डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। उनके शव को अंतिम दर्शन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय लाया जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार जौनपुर जिले की शाहगंज तहसील के उनके पैतृक गांव अमावा खुर्द में होगा।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता के निधन की खबर सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम समेत यूपी सरकार के कई मंत्री भाजपा कार्यालय लखनऊ में श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हृदय नाथ सिंह राज्य सभा सदस्य नहीं थे, बल्कि भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संगठक थे। यूपी के जौनपुर के रहने वाले थे। झारखंड में संगठन मंत्री रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश में ब्रज तथा अवध के संगठन मंत्री रहे थे।