शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला का ऐलान, 3 सितंबर को सांसदों के आवास का घेराव और 9 अक्टूबर को लखनऊ में आर पार की लड़ाई लड़ेंगे शिक्षामित्र

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के सभी जिला अध्यक्ष 25 सितंबर तक अपने-अपने जनपदों में व्यापक रूप से सदस्यता अभियान चलायें जिसमें एक-एक शिक्षा मित्र से संपर्क कर संगठन का सदस्य बनायें।

Update: 2023-08-27 06:21 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने आज शिक्षा मित्रों की समस्या को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लड़ाई आर पार होगी इसको लेकर उन्होंने आज घोषणा कर दी गई। 

शिवकुमार शुक्ला ने कहा 

उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र साथियों को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की प्रांतीय कमेटी के निर्णय के उपरांत दिनांक 3 सितंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के शिक्षामित्र अपने-अपने लोकसभा सांसद के आवास से 1 से 2 किलोमीटर पहले सुविधानुसार एक जगह एकत्रित होंगे वहां से माननीय सांसद के आवास तक पैदल/मोटर साइकिल से तिरंगा यात्रा निकलेंगे और माननीय संसद के आवास पर बैठक करते हुए उनको माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अपना मांग पत्र सौंपेंगे जिसमें एक महीने में शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करने का निवेदन करेंगे।।

साथियों 5 सितंबर को महिलाओं का त्यौहार होने के कारण यह कार्यक्रम 3 सितंबर को किया जा रहा है, जिससे सभी शिक्षामित्रों की उपस्थित आवश्यक रूप से सुनिश्चित हो सके

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के समस्त प्रांतीय, मंडलीय, जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि 3 सितंबर के कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या के साथ सांसदों के माननीय सांसद के आवास पर कार्यक्रम करने में पूरी ताकत लगा दें।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के सभी जिला अध्यक्ष 25 सितंबर तक अपने-अपने जनपदों में व्यापक रूप से सदस्यता अभियान चलायें जिसमें एक-एक शिक्षा मित्र से संपर्क कर संगठन का सदस्य बनायें।

ब्लॉक स्तरीय शिक्षामित्रों की नाम, विद्यालय व मोबाइल नंबर की सूची 25 सितंबर तक प्रत्येक दशा में पीडीएफ में प्रदेश संगठन को उपलब्ध करा दे सदस्यता अभियान में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित है।।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 9 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय शिक्षामित्रों का ऐतिहासिक आंदोलन शिक्षा मित्रों का सम्मान बचाने के लिए किया जाएगा जो शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान होने तक अनवरत जारी रहेगा।

प्रत्येक दिन हो रही लगातार शिक्षामित्र की मौत पर अब संगठन मौन नहीं रहेगा इसमें सभी लोगों के सहयोग की अपेक्षा है कार्यक्रम निश्चित रूप से सरकार से संवाद का भी चलेगा और हम सब लोग मिलकर जो आंदोलन की रूपरेखा तय हो गई है इसमें भी हम लोग लड़ने का काम करेंगे।।

संगठन द्वारा जारी कार्यक्रम में प्रदेश से लेकर ब्लॉक तक किसी भी पदाधिकारी द्वारा बरती गई लापरवाही अक्षम्य है पूरी ताकत के साथ दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जो जिस स्तर का सहयोग करने में सक्षम है सभी लोग सहयोग करना सुनिश्चित करें।

Tags:    

Similar News