VIDEO : सपा महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका, समर्थकों ने हमलावर को जमकर धुना!

मिल रही जानकारी के मुताबिक, युवक वकील के वेश में आया था।

Update: 2023-08-21 08:10 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा महासम्मेलन में सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंक दिया. जिसके बाद सनसनी मच गयी. हालांकि समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई भी कर डाली. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ के हाथ से आरोपी युवक को छुड़ाकर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, युवक वकील के वेश में आया था। युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया। इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए। जूता उन तक नहीं पहुंच पाया।

पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। इस मामले में युवक के नाम का खुलासा हुआ है। युवक की पहचान आशीष सैनी के रूप में हुई है। उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से आहत था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर विभूतिखंड थाने ले गई है।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया था। 


Tags:    

Similar News