दिल्ली से बैठा और लखनऊ में मिला मृत, नहीं पहुंची एंबुलेंस तो यहां जिला अस्पताल पहुँचाया

Sitting from Delhi and found dead in Lucknow, the ambulance did not reach, then it was taken to the district hospital

Update: 2023-06-10 15:58 GMT

लखनऊ:  देश की राजधानी दिल्ली से गोरखपुर जा रहे एक रोडवेज यात्री कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र स्थित करू कुइयां टोला लीलापट्टी निवासी 40 वर्षीय विनोद निषाद पुत्र शिवपूजन की रास्ते में मौत हो गई। लखनऊ में मामले की जानकारी के बाद परिचालक ने 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, तो यहाँ लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। परीक्षण के बाद डाक्टर ने यात्री को मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि विनोद अपने घर वापस आने के लिए दिल्ली में दिल्ली में गाजियाबाद के लोनी डिपो की रोडवेज बस यूपी 18 एचटी 5110 पर सवार हुआ था और गोरखपुर का टिकट लिया था। रोडवेज बस के परिचालक परिचालक वैभव द्विवेदी ने बताया कि यात्री को शाहजहांपुर में नींद आ गई और वह सीट पर सो गया।बस लखनऊ पहुंची और सवारी चढ़ने लगी तो सीट खाली कराने के लिए उसको जगाने की कोशिश हुई। यात्री को आवाज दी गई और झिंझोड़ा गया लेकिन उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

बताया गया कि विनोद अपने घर वापस आने के लिए दिल्ली में दिल्ली में गाजियाबाद के लोनी डिपो की रोडवेज बस यूपी 18 एचटी 5110 पर सवार हुआ था और गोरखपुर का टिकट लिया था। रोडवेज बस के परिचालक परिचालक वैभव द्विवेदी ने बताया कि यात्री को शाहजहांपुर में नींद आ गई और वह सीट पर सो गया।बस लखनऊ पहुंची और सवारी चढ़ने लगी तो सीट खाली कराने के लिए उसको जगाने की कोशिश हुई। यात्री को आवाज दी गई और झिंझोड़ा गया लेकिन उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

लाइन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृत रोडवेज यात्री के परिजनों को मामले की सूचना दी गई है। मृतक के पास से एक बैग, मल्टीमीडिया फोन और 600 रूपये मिले हैं। अग्रिम कार्रवाई के लिए परिजनों के पहुँचने का इन्तजार है।

Tags:    

Similar News